Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. INDONESIA earthquake :  भूकंप के झटकों से कांपी इंडोनेशिया धरती , रिक्टर स्केल पर 5.0 मापी गई तीव्रता

INDONESIA earthquake :  भूकंप के झटकों से कांपी इंडोनेशिया धरती , रिक्टर स्केल पर 5.0 मापी गई तीव्रता

By अनूप कुमार 
Updated Date

INDONESIA earthquake : इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत पापुआ में देर रात 01:29 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए है। भूकंप की रिक्टर पैमाने पर 5.0 मापी गई है। प्रांतीय आपदा एजेंसी के अधिकारी विलियम मंडेरी ने बताया कि भूकंप का केंद्र कीरोम रीजेंसी से 46 किमी दक्षिण पश्चिम में 62 किमी की गहराई में स्थित था। सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई। भूकंप से कोई क्षति या हताहत नहीं हुआ।

पढ़ें :- AI-powered capsule : AI-पावर्ड कैप्सूल खाने से हो जाएगी पेट की पूरी जांच ; चीन के वैज्ञानिकों ने कर दिया बड़ा कमाल
Advertisement