नई दिल्ली। भारत में Infinix कंपनी ने अपना स्लिम लैपटॉप InBook X1 Slim को लॉन्च कर दिया । जिसके बाद से कंपनी अपने लैपटॉप लाइनअप का विस्तार कर रही है। कंपनी ने इसमें शानदार फीचर्स दिया है।
पढ़ें :- रेडमी ने लांच किया धांसू फीचर वाला Redmi 14C, कीमत है दस हजार से कम
कंपनी ने लैपटॉप को स्टारफॉल ग्रे, कॉस्मिक ब्लू, नोबल रेड और ऑरोरा ग्रीन कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया है। तो आइये इनकी कीमतों के बारे में जानते हैं।
(8GB+256GB): 29,990 रुपये कोर i3
(8GB+512GB): 32.990 रुपये कोर i5
(8GB+512GB): 39,990 रुपये कोर i5
पढ़ें :- ISRO ने स्पेडेक्स मिशन की डॉकिंग टाली, अब इस तारीख को होगा परीक्षण
(16GB+512GB): 44,990 रुपये कोर i7
(16GB+512GB): 49,990 रुपये
बताया जा रहा है कि Infinix InBook X1 Slim लैपटॉप 21 जून से फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन उपलब्ध होगा। जिसको लेकर कंपनी ने एक्सिस बैंक वाले होल्डर को भारी डिस्काउंड दे रहा है।
कंपनी ने इसमें शानदार फीचर्स, कलर्स ऑप्सन दिए हैं। जो लोगों को अपनी तरफ लुभाने में काफी सछम है।