Infinix Note 50 design and features: इंफिनिक्स नोट 50 (Infinix Note 50) को FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। जिसके बाद इस हैंडसेट के अमेरिका में जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है। साथ ही लिस्टिंग में अपकमिंग इंफिनिक्स के डिजाइन और फीचर्स का भी खुलासा हो चुका है।
पढ़ें :- New Year 5G Smartphones Deals: रियलमी और Nothing ने यूजर्स को दिया बड़ा तोहफा; ये 5G स्मार्टफोन हुए सस्ते
FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लेटेस्ट लिस्टिंग के अनुसार, इंफिनिक्स नोट 50 (Infinix Note 50) का मॉडल नंबर X6858 है। डेटाबेस में अलग-अलग रंगों वाले दो मॉडल हैं। पीछे का डिजाइन सामने आया है। इसमें Note 40 की तरह सपाट किनारे हैं, लेकिन चौकोर कैमरा मॉड्यूल के बजाय octagonal डिजाइन में है। निचले- लेफ्ट हिस्से पर एक LED फ्लैश और Infinix लोगो के साथ चार कैमरा लेंस हैं।
लिस्टिंग के अनुसार, अपकमिंग इंफिनिक्स नोट 50 का माप 163.2mm x 74.4mm x 9mm होगा। कनेक्टिविटी फीचर्स में GSM 850/900/1900 मेगाहर्ट्ज (2G), WCDMA बैंड 2/4/5 (3G), और LTE 4G बैंड 2/4/5/7/12/17/25/26/41/66, 2.4 GHz और 5 GHz वाई-फाई होंगे। अपकमिंग इंफिनिक्स फोन में 45W तक के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की बात कही जा रही है। जैसा पिछले मॉडल Infinix Note 40 में था।