Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. INS Vikrant को नौसेना में किया गया शामिल, पीएम ने कहा- विशाल, विराट और विहंगम है विक्रांत

INS Vikrant को नौसेना में किया गया शामिल, पीएम ने कहा- विशाल, विराट और विहंगम है विक्रांत

By प्रिया सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली: NS Vikrant नौसेना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौंपा पहला स्वदेशी विमानवाहक युद्धपोत। नरेंद्र मोदी 9:30 बजे कोच्चि स्थित कोचीन शिपयार्ड में पहुंचे कर Vikrant को गार्ड ऑफ ऑनर दिए। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद हैं।

पढ़ें :- UP News : महोबा में लू व गर्मी की चपेट में आने से किसान समेत 12 लोगों की मौत

नरेंद्र मोदी ने Vikrant  की तारीफ करते हुए कहा कि, INS विक्रांत के हर भाग की अपनी एक खूबी है, एक ताकत है, अपनी एक विकासयात्रा भी है। ये स्वदेशी सामर्थ्य, स्वदेशी संसाधन और स्वदेशी कौशल का प्रतीक है। इसके एयरबेस में जो स्टील लगी है, वो स्टील भी स्वदेशी है।

इसी क्रम में पीएम ने कहा कि यह हमारे भीरतीयों के लिए गर्व का अवसर है। ये सशक्त भारत की शक्तिशाली तस्वीर है।

Advertisement