Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Instagram Breaking : Instagram स्टोरीज में ऐड करना चाहते हैं Link तो अपनाएं ये ट्रिक

Instagram Breaking : Instagram स्टोरीज में ऐड करना चाहते हैं Link तो अपनाएं ये ट्रिक

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। Instagram दुनिया भर में लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप में से एक है, जिसके Google Play Store पर एक बिलियन से ज्यादा डाउनलोड हैं। कई लोग इसका इस्तेमाल अपने बिजनेस और ब्रांड को प्रमोट करने के लिए करते हैं। प्लेटफ़ॉर्म पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली प्रमोशनल तकनीकों में से एक स्टोरी के अंदर लिंक पोस्ट करना है, जो आपके दर्शकों को लिंक को टारगेट करने के लिए प्रेरित करता है। अगर आप भी अपनी Instagram Stroies में लिंक ऐड करना चाहते हैं तो आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

पढ़ें :- QD Mini LED TV : क्यूडी मिनी एलईडी टीवी में मिलता है बेहतरीन पिक्चर और साउंड क्वालिटी , TCL ने किया लॉन्च

Instagram Stories में ऐसे ऐड करें लिंक : स्टेप बॉय स्टेप प्रोसेस

स्टेप 1: इंस्टाग्राम ऐप खोलें और Add Story ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 2: एक फोटो लें या अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपलोड करें।
स्टेप 3: अब स्टिकर्स ट्रे खोलने के लिए ऊपर की तरफ़ Stickers ऑप्शन पर टैप करें।
स्टेप 4: Stories sticker tray के अंदर लिंक स्टिकर सर्च करें।
स्टेप 5: URL ऑप्शन पर टैप करें।
स्टेप 6: अब उसमें वो लिंक ऐड करें जो आप अपने Followers तक ले जाना चाहते हैं।
स्टेप 7: Done पर टैप करें।
स्टेप 8: अब Story शेयर करें।

Advertisement