Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. नवरात्रि में मां दुर्गा की प्रतिमा के पास स्थापित नारियल, कलश और चावल को फेंकने की बजाय ये करें काम

नवरात्रि में मां दुर्गा की प्रतिमा के पास स्थापित नारियल, कलश और चावल को फेंकने की बजाय ये करें काम

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date
Coconut installed near the idol of Maa Durga during Navratri

Image Source Google

15 अक्टूबर से शुरु हुई नवरात्रि आज 23 अक्टूबर को समापन हो गया। नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के नौ रुपों की पूजा अर्चना की जाती है। इस दौरान मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करवे के साथ ही उनके सामने कलश, नारियल और चावल, जौ आदि स्थापित किया जाता है। नौ दिन की पूजा के बाद इसे हटाया जाता है। आज हम आपको बताने जा रहे है कि कलश को स्थापित सामग्रियों का क्या करना चाहिए। कलश पर चढ़े नारियल पर मां दुर्गा का विशेष आशीर्वाद होता है। नौ दिनों के नवरात्र के बाद कलश के अलग अलग सामग्रियों को कैसे इस्तेमाल करना चाहिए या हटाना चाहिए।

पढ़ें :- CM योगी ने गोरखनाथ मंदिर में किया 'कन्या पूजन', बोले- भारतीय संस्कृति में मातृशक्ति के प्रति भक्ति निहित है...
Coconut installed near the idol of Maa Durga during Navratri

Image Source Google

नवरात्रि में कलश पर स्थापित नारियल पर मां दुर्गा की विशेष कृपा होती है।इसलिए इस नारियल को नवरात्रि के आखिरी दिन के बाद हटाकर लाल कपड़े में लपेट कर इसे मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा या तस्वीर के पास रख दें। इससे मां दुर्गा प्रसन्न होती है।

Coconut installed near the idol of Maa Durga during Navratri

Image Source Google

कलश पर चढ़ें नारियल को नवरात्रि के समाप्ति के बाद विधि विधान से हटाएं। जिसके बाद नारियल को चाहे तो छोटी कन्याओं में प्रसाद के रुप में वितरित भी कर सकतें है।
नवरात्रि के समापन के बाद कलश पर चढ़े नारियल को विधि विधान से पूजा करने के बाद बहते जल या नदी में प्रवाहित भी कर सकते हैं। नवरात्रि के दौरान कलश में चढ़े जल और चावल को पूजा के समापन के बाद उसे जरूर से बहते जल या फिर नदी में प्रवाहित करें।

पढ़ें :- Recipe of Falahari Appam: नवरात्रि व्रत में ऐसे बनाएं व्रत में खाया जाने वाला अप्पम, पढ़ें फलाहारी अप्पम की रेसिपी
Advertisement