1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कौशांबी में दर्दनाक हादसा: मिट्टी का टीला ढहने से पांच की मौत, 3 घायल, सीएम योगी ने घटना पर जताया दुख

कौशांबी में दर्दनाक हादसा: मिट्टी का टीला ढहने से पांच की मौत, 3 घायल, सीएम योगी ने घटना पर जताया दुख

कौशांबी के कोखराज क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां पर मिट्टी का टीला ढहने से पांच लोगों की दबकर मौत हो गयी, जबकि तीन लोग घायल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल भेजा। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

कौशांबी। कौशांबी के कोखराज क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां पर मिट्टी का टीला ढहने से पांच लोगों की दबकर मौत हो गयी, जबकि तीन लोग घायल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल भेजा। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पढ़ें :- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा: टैंकर से टकराई डबल डेकर बस, पांच की मौत, करीब 40 यात्री घायल

कोखराज पुलिस ने बताया कि सोमवार की सुबह थाना क्षेत्र के टीकरडीह गांव की कुछ महिलाएं घर की लिपाई-पुताई के लिए मिट्टी खोदने गांव के बाहर एक टीले पर गईं थी। मिट्टी खोदते समय अचानक टीले का बड़ा हिस्सा ढह गया और वहां मौजूद सभी लोग उसमें दब गए। मिट्टी के ढेर में दबने से ममता (35), ललिता (35), कछरही (70), उमा (15) और खुशी (17) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मैना देवी, सपना, और आदेश गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

वहीं, इस घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...