Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. खुफिया एजेंसियों ने पंजाब पुलिस को 10 नेताओं पर कातिलाना हमले का जारी किया अलर्ट

खुफिया एजेंसियों ने पंजाब पुलिस को 10 नेताओं पर कातिलाना हमले का जारी किया अलर्ट

By संतोष सिंह 
Updated Date

चंडीगढ़। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों (Central Intelligence Agencies) ने पंजाब में 10 नेताओं पर कातिलाना हमले के अलर्ट जारी किया है। सूत्रों ने बताया कि यह अलर्ट खुफिया एजेंसियों (Intelligence agencies) ने पंजाब पुलिस (Punjab Police)  को जारी किया है। सूत्रों ने बताया कि पंजाब का माहौल बिगाड़ने के लिए आतंकी इन 10 राजनेताओं को अपने निशाने पर लेने की फिराक में है। इनमें से कांग्रेस के 4 नेता हैं। जिसमें पूर्व मंत्री सुखजिंदर रंधावा (Former Minister Sukhjinder Randhawa), विजयइंदर सिंगला (Vijayinder Singla),गुरकीरत कोटली (Gurkeerat Kotli) और पूर्व विधायक परमिंदर सिंह पिंकी (Former MLA Parminder Singh Pinky) का नाम भी शामिल है। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों (Central Intelligence Agencies)  पंजाब पुलिस (Punjab Police)   को इन 10 राजनेताओं की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिया है।

पढ़ें :- Delhi unclaimed bag :  दिल्ली के कनॉट प्लेस में संदिग्ध बैग बरामद , बम स्कॉड मौके पर मौजूद
Advertisement