International Yoga Day 2024: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 के अवसर पर बॉलीवुड के हिट कपल रकुल प्रीत सिंह और एवं जैकी भगनानी ने भी योगासन किया. सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर कपल ने योग करते हुए फोटोज साझा की हैं. इनमें दोनों फिटनेस के प्रति लोगों को जागरुक करते नजर आए. कैप्शन में उन्होंने लिखा- सेहत और सभी खूबसूरत चीजों में एकसाथ. हैप्पी इंटरनेशनल योग दिवस.
पढ़ें :- Rakul Preet Singh hot pic: 'Blush Pink' Outfit में रकुल प्रीत सिंह ने शेयर की हॉट तस्वीरें
योग दिमाग की एक अवस्था है, खुशी का एहसास है, स्वयं के यूनिवर्स के साथ जुड़ने की फीलिंग है. स्वयं को स्वस्थ बनाने की ओर छोटे-छोटे कदम उठाएं. रकुल-जैकी ने लोगों को योग का महत्व तो समझा दिया. किन्तु अपने यूनीक कपल योगासन को लेकर ट्रोल हो रहे हैं. लोगों का कहना है ये कौन से योगा पोज हैं. कईयों ने तो अश्लील कमेंट्स किए हैं. उनके योगासन को इंटीमेट पोज से कंपेयर किया है.
लोगों ने रकुल-जैकी के योगा पोज का मजाक बनाया है. एक ने पूछा- ये कौन सा योग है. दूसरे ने कहा- ये सब करने के लिये शादी की है. इसी तरह कई लोगों ने तरह तरह के कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. रकुल और जैकी को हेटर्स चाहे ताना मारे, मगर प्रशंसकों ने कपल पर प्यार लुटाया है. दोनों की जोड़ी को मेड फॉर ईच अदर कहा.