Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. iPhone 16 First Sale in India: भारत में एपल स्टोर्स पर कब उपलब्ध होगा आईफोन 16? जानिए प्राइस-प्रीऑर्डर व फर्स्ट सेल की डिटेल

iPhone 16 First Sale in India: भारत में एपल स्टोर्स पर कब उपलब्ध होगा आईफोन 16? जानिए प्राइस-प्रीऑर्डर व फर्स्ट सेल की डिटेल

By Abhimanyu 
Updated Date

iPhone 16 First Sale in India: एपल की मच अवेटेड स्मार्टफोन सीरीज यानी आईफोन 16 सीरीज को कंपनी के मेगा इवेंट में बीती रात लॉन्च कर दिया गया है। इस सीरीज में भी चार मॉडल iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max पेश किए गए हैं। आइये जानते हैं कि भारत में iPhone 16 Series की कीमत कितनी रखी गई है और भारतीय ग्राहक कब से नए आईफोन को प्रीऑर्डर कर सकेंगे और एपल स्टोर पर फर्स्ट सेल की डेट व ऑफर के बारे में जान लेते हैं-

पढ़ें :- iPhone 16 Price Cut : कुछ ही महीनों में आईफोन 16 हुआ सस्ता! चेक करें लेटेस्ट प्राइस

iPhone 16 सीरीज के चारों मॉडल की भारत में कीमत

iPhone 16: इसके 8GB RAM+128GB वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये,  8GB RAM+256GB वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये और 8GB RAM+512GB वेरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपये हैं।

iPhone 16 Plus: इसके 8GB RAM+128GB वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये,  8GB RAM+256GB वेरिएंट की कीमत 99,900 रुपये और 8GB RAM+512GB वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये है।

iPhone 16 Pro: इसके 8GB RAM+128GB वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये, 8GB RAM+256GB वेरिएंट की कीमत 1,29,900 रुपये, 8GB RAM+512GB वेरिएंट की कीमत 1,49,900 रुपये और 8GB RAM+1TB वेरिएंट की कीमत 1,69,900 रुपये है।

पढ़ें :- iPhone 16 सिर्फ 7 मिनट में पहुंच जाएगा आपके घर! लंबी लाइन में लगने की झंझट खत्म

iPhone 16 Pro Max: इसके 8GB RAM+256GB वेरिएंट की कीमत 1,44,900 रुपये, 8GB RAM+512GB वेरिएंट की कीमत 1,64,900 रुपये और 8GB RAM+1TB वेरिएंट की कीमत 1,84,900 रुपये है।

प्री-ऑर्डर, फर्स्ट सेल और ऑफर

iPhone 16 और iPhone 16 Plus को कुल 5 कलर ऑप्शन- काला, गुलाबी, चैती, अल्ट्रामरीन और सफेद में खरीदा जा सकेगा, जबकि iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को कुल 4 कलर ऑप्शन- Black Titanium, Desert Titanium, Natural Titanium और White Titanium उपलब्ध होंगे। iPhone 16 Series की प्रीबुकिंग 13 सितंबर को शाम 5:30 बजे से शुरू होगी।

नए आईफोन भारत में खरीदारी के लिए 20 सितंबर से एपल स्टोर से खरीद सकेंगे। डिस्काउंट की बात करें तो नए आईफोन पर American Express, Axis Bank, और ICICI Bank card के साथ 5000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा, 3 या 6 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई पर भी नए आईफोन खरीद सकते हैं।

पढ़ें :- iPhone 16 Series की बुकिंग आज से शुरू; जानिए कब-कहां और कैसे कर पाएंगे प्री-ऑर्डर
Advertisement