iPhone Alert on State Sponsored Attackers: टेक कंपनी एपल ने मंगलवार (31 अक्टूबर) को टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (TMC MP Mahua Moitra) और दिग्गज कांग्रेस नेता शशि थरूर (Congress leader Shashi Tharoor) समेत देश के कई विपक्षी नेताओं के आईफोन पर अलर्ट मैसेज भेजा है। जिसमें कहा गया है कि एपल का मानना है कि इन नेताओं की एपल आईडी (Apple ID) से जुड़े हुए आईफोन को स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स (State Sponsored Attackers) के जरिए रिमोटली कंट्रोल में करने की कोशिश की जा रही है।
पढ़ें :- Gautam Adani Bribery Fraud Case : TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने पीएम मोदी पर कसा तंज,अडानी विवाद सुलझाने के लिए क्या ट्रंप से करेंगे बात?
जानकारी के मुताबिक, एपल की ओर से जिन नेताओं को अलर्ट मैसेज (Alert Message) भेजा गया है उनमें टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा, शिवसेना (यूबीटी) राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, सप अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस सांसद शशि थरूर, सीपीआई-एम नेता सीताराम येचुरी, आप सांसद राघव चड्ढा और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी का नाम शामिल है। इनमें कई नेताओं ने सोशल मीडिया के जरिये अलर्ट मैसेज की जानकारी दी है।
Received text & email from Apple warning me Govt trying to hack into my phone & email. @HMOIndia – get a life. Adani & PMO bullies – your fear makes me pity you. @priyankac19 – you, I , & 3 other INDIAns have got it so far . pic.twitter.com/2dPgv14xC0
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) October 31, 2023
पढ़ें :- TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया केस, जानिए क्या है मामला?
एपल ने अलर्ट मैसेज में लिखा है, ‘स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स आपका आईफोन टारगेट कर रहे हैं। अटैकर्स आपकी एपल आईडी के जरिए रिमोटली आईफोन का एक्सेस लेने की कोशिश कर रहे हैं। ये अटैकर्स आपको व्यक्तिगत तौर कर रहे हैं। अगर आपके डिवाइस के साथ किसी स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स ने छेड़छाड़ की है, तो वे आपके संवेदनशील डेटा, कम्युनिकेशन और यहां तक कि कैमरा और माइक्रोफोन तक रिमोटली पहुंच पा सकते हैं। इस चेतावनी को गंभीरता से लीजिए।’
Apologies to the 495 who had RTd the original post. So many of you had urged me to redact sensitive information that I have belatedly done so. https://t.co/3di8mqAxa4
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) October 31, 2023