नई दिल्ली। आज आईपीएल 2021 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकत्ता नाइटराइडर्स को हराकर चौथी बार खिताब पर कब्जा जमा लिया। टॉस जीत कर के कोलकत्ता ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 192 रन बनाए।
पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
चेन्नई की ओर से ओपनर बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने सर्वाधिक 86 रन बनाए। इसके जवाब में कोलकत्ता की टीम 9 विकेट गवां कर 165 रन ही बना सकी। इस तरह कोलकत्ता ये मैच 27 रन से हार गया। चेन्नई की ओर से शार्दूल ठाकुर ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। जिसमे फॉर्म में चल रहे वेंकेट्स अय्यर का विकेट भी शामिल था।