नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच आईपीएल 2021 के दूसरे फेज का मैच आज होना है।
पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। महेंद्र सिंह धोनी(Dhoni) की कप्तानी वाली सीएसके ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को हराया था, वहीं विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी को पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बुरी तरह धोया था।
आरसीबी पिछली हार को भुलाकर जीत के ट्रैक पर लौटने की कोशिश में होगा, जबकि सीएसके की नजर प्वॉइंट टेबल(Point table) में वापस नंबर-1 बनने पर होगी। आज के मैच के लिए दोनों टीमों का संभावित अंतिम एकादश क्या होगा ये हम आपको बताते हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हो सकती हैं-
चेन्नई- फाफ डु प्लेसी, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड।
पढ़ें :- Video: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी व दिग्गज बल्लेबाज विनोद कांबली की तबियत बिगड़ी, हॉस्पिटल में भर्ती
बंगलोर- विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडीक्कल, केएस भरत, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, वनिंदु हसरंगा, काइल जेमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी।