1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आखिर कहां छुप गए मुरादाबाद में सट्टेबाजों के सौदागर? अकूत संपत्ति के हैं मालिक, यूपी, उत्तराखंड़ समेत अन्य राज्यों में फैला है कारोबार

आखिर कहां छुप गए मुरादाबाद में सट्टेबाजों के सौदागर? अकूत संपत्ति के हैं मालिक, यूपी, उत्तराखंड़ समेत अन्य राज्यों में फैला है कारोबार

मुरादाबाद में सट्टेबाजों का गैंग काफी सक्रिय है। आईपीएल की शुरूआत होते ही ये गैंग और ज्यादा सक्रिय हो जाता है और लोगों को अपनी जाल में फंसाकर उनके रुपयों की खुलेआम लूट करते हैं। बीते दिनों मुरादाबाद पुलिस ने 9 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया था, जबकि पूरे मुरादाबाद में सट्टेबाजों के सौदागर कहे जाने वाले अन्य आरोपी अभी फरार हैं।

By टीम पर्दाफाश 
Updated Date

मुरादाबाद। मुरादाबाद में सट्टेबाजों का गैंग काफी सक्रिय है। आईपीएल की शुरूआत होते ही ये गैंग और ज्यादा सक्रिय हो जाता है और लोगों को अपनी जाल में फंसाकर उनके रुपयों की खुलेआम लूट करते हैं। बीते दिनों मुरादाबाद पुलिस ने 9 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया था, जबकि पूरे मुरादाबाद में सट्टेबाजों के सौदागर कहे जाने वाले अन्य आरोपी अभी फरार हैं। फरार आरोपियों के नेटवर्क मुरादाबाद से लेकर उत्तराखंड़, गोवा, दिल्ली समेत कई अन्य राज्यों में फैला हुआ है। पुलिस अगर इन सट्टेबाजों की गिरफ्तारी करती है और इनकी संपत्तियों की जांच करती है तो कई और चौंकाने वाले खुलासे होंगे।

पढ़ें :- UP weather alert: यूपी में प्रचंड गर्मी से लोग बेहाल, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

मुरादाबाद पुलिस ने बीते दिनों सुशील उर्फ सुरेन्द्र, अभिनव, कौशल कपूर, विपुल, मनोज अरोरा, धर्मेंद्र कुमार, रोहित गुप्ता, हेमंत कुमार, मो. शहजादे सलीम को गिरफ्तार किया था, जबकि इस गैंग के मास्टरमांइड पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े, जो पूरे मुरादाबाद में सट्टेबाजी का काम करते हैं।

फरार आरोपियों में अमित नागपाल, कमलदीप टंडन, राजदीप टंडन, मुकुल गोटेवाला, आशु रस्तोगी, विशाल डूडेजा, रचित रस्तोगी, सुमित उर्फ सन्नी सेठी, टीटू उर्फ दीपक गगनेजा, विक्की छाबड़ा, कमल छाबड़ा, सुन्यैन उर्फ बाबू, सचिन अग्रवाल उर्फ मोनू और लक्की गुप्ता जैसे सट्टेबाजों का नाम शामिल है। कहा रहा है कि, फरार सट्टेबाजों की गिरफ्तारी के बाद कई चौंकाने वाले बातें सामने आएंगी।

दरअसल, ये सट्टेबाज भोलेभाले लोगों को अपनी जाल में फंसाकर आज कई करोड़ों की संपित्त के मालिक बन बैठे हैं। सट्टे से कमाए गए रुपये से इन्होंने यूपी, उत्तराखंड़, गोवा, दिल्ली समेत अन्य राज्यों में जमकर संपत्तियां खरीदी हैं। यही नहीं कई सट्टेबाजों को उत्तराखंड में बड़े बड़े रिसॉर्ट भी बने हुए हैं। अगर इनकी जांच होती है तो सट्टेबाजों का असली चेहरा सामने आ जाएगा।

आरोपियों की गिरफ्तारी बनी है चुनौती
मुरादाबाद में 9 सट्टेबाजों की गिरफ्तारी मुरादाबाद पुलिस के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, वहीं, दूसरी ओर आरोपियों द्वारा पूछताछ के दौरान अपने जिन अन्य साथियों के नाम उजागर किए थे उनकी गिरफ्तारी अब चुनौती बनती जा रही है। आमतौर पर इन लोगों की नज़र नई उम्र के बच्चों पर और फटाफट पैसा कमाने की इच्छा रखने वाले लालची प्रवृत्ति के लोगों पर रहती है। जिन्हें यह लोग सट्टे के मायावी जाल में उलझाकर अपना उल्लू सीधा करते हैं। समय के साथ साथ यह लोग तकनीकी रूप से भी समृद्ध होते गए और क्रिकेट सट्टे का रूप भी बदलता रहा। इसके साथ ही इसकी परत दर परत तब खुलकर सामने आएगी जब अमित नागपाल, कमलदीप टंडन, राजदीप टंडन, मुकुल गोटेवाला, आशु रस्तोगी, विशाल डूडेजा, रचित रस्तोगी, सुमित उर्फ सन्नी सेठी, टीटू उर्फ दीपक गगनेजा, विक्की छाबड़ा और कमल छाबड़ा पुलिस की हिरासत में होंगे।

पढ़ें :- UP News : पांच बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, बेटी ने किया विरोध तो फेंका खौलता पानी

सैकड़ों लोगों ने गंवाया सबकुछ
सूत्रों की माने तो मुरादाबाद के कई क्षेत्रों में सैकड़ों लोगों ने इन सट्टेबाजों के चक्कर में अपना सबकुछ गंवा दिया। कई ने तो अपना जीवन भी सट्टेबाजी के चक्कर में खत्म कर दिया। लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर इन सट्टेबाजों का मनोबाल बढ़ता गया। अभी भी सैकड़ों लोग इन सट्टेबाजों के चक्कर में फंसे हुए हैं।

ठेला लगाकर कैसे बन गए करोड़पति
दरअसल, ये सट्टेबाज कभी ठेला और छोटी छोटी दुकाने लगाते थे लेकिन आज ये करोड़ों के मालिक बन गए हैं। इनकी संपत्तियां मुरादाबाद ही नहीं अन्य राज्यों में भी हैं।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...