1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. KL Rahul Birthday: केएल राहुल के बर्थडे पर अथिया ने दिखाई बेटी की पहली झलक, देखें तस्वीर

KL Rahul Birthday: केएल राहुल के बर्थडे पर अथिया ने दिखाई बेटी की पहली झलक, देखें तस्वीर

बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) ने मार्च महीने में प्रियांक को मां बनने की खबर दी थी। अथिया उनके पति क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) एक बेटी के माता-पिता बने थे। इसके बाद उनके प्रयोगशाला वाले शौकीनों को बधाई दी गई थी। अब अथिया स्टूडियो में अपने पति केएल राहुल के बर्थडे पर बेटी की पहली झलक देखने को मिली है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

KL Rahul Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) ने मार्च महीने में प्रियांक को मां बनने की खबर दी थी। अथिया उनके पति क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) एक बेटी के माता-पिता बने थे। इसके बाद उनके प्रयोगशाला वाले शौकीनों को बधाई दी गई थी। अब अथिया स्टूडियो में अपने पति केएल राहुल के बर्थडे पर बेटी की पहली झलक देखने को मिली है।

पढ़ें :- C -Section को सुनील शेट्टी ने बताया आरामदायक, तो भड़के फैंस कहा- यूटेरस नहीं तो ओपिनियन नहीं

उन्होंने इसके साथ ही अपनी बेटी का नाम भी बताया है. इस कपल ने अपनी बेटी का नाम इवारा रखा है। एक्ट्रेस के सोशल मीडिया पोस्ट पर फैन्स रिएक्शन दे रहे हैं। आइए जानते हैं कि अथिया बिल्डर और केएल राहुल (KL Rahul) की बेटी के नाम का क्या मतलब है.


अथिया और केएल राहुल ने बताया बेटी का नाम अथिया और केएल राहुल ने अपने नवजात बेटी की पहली झलक अपने शेयरधारकों को दी है। वह अपने पति केएल राहुल के साथ नजर आ रही हैं और बेटी अपने पिता के सीने से चिपकी हुई हैं। हालाँकि, बच्ची का चेहरा नहीं दिखाया गया है। अथिया बिल्डर और केएल राहुल ने अपनी बेटी का नाम इवारा रखा है। इस नाम का मतलब भगवान का देवता अर्थात ईश्वर का उपहार होता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Athiya Shetty (@athiyashetty)


इस कपल की सोशल मीडिया पर प्रेमी के अलावा एक्सक्लूसिव शर्मा समेत अन्य कलाकारों ने रिएक्शन दिया है। एसोसिएट्स कि अथिया स्टूडियो क्लब के समय अपने बेबी बंप के आर्किटेक्चर की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. अथिया बिल्डर और केएल राहुल ने पिछले साल 2024 के नवंबर में अनाउंस किया था कि वो 2025 में पेरेंट्स बनने वाले हैं। 24 मार्च, 2025 को कपल के घर एक नन्ही परी का जन्म हुआ।

पढ़ें :- अथिया शेट्टी ने दिया नन्ही परी को जन्म, KL Rahul ने फैंस को सुनाई खुशखबरी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...