नई दिल्ली। गौतम गंभीर ने एक गंभीर बयान देते हुए भारत के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल को भारत के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा से बेहतर बताया है। दरअसल आईपीएल 2021 में गुरुवार को पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 6 विकेट से मात दी। पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने अपने दम पर मैच जिताया। केएल राहुल (Kl Rahul) ने 42 गेंदों में 98 रनों की नाबाद पारी खेली।
पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
अपनी पारी के दौरान केएल राहुल ने 7 चौके और 8 छक्के जड़े। उनकी इस पारी के बाद गंभीर ने कहा कि अगर आप(केएल राहुल) इस तरह बल्लेबाजी कर सकते हैं तो इस तरह बल्लेबाजी क्यों नहीं करते। उनके पास शायद विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से भी ज्यादा काबिलियत है। मैं यह इसलिए नहीं कर रहा कह रहा हूं क्योंकि मैंने आज केएल राहुल को ऐसा करते हुए देखा है बल्कि वह उनके अंदर(Enter) पहले से ही हैं।