नई दिल्ली। भले ही आईपीएल के एलीमेंटर मैच में बैंग्लोर की टीम को कोलकत्ता के हांथों हार का सामना करना पड़ा हो। लेकिन टीम के गेंदबाज हर्षल पटेल ने एक नये रिकार्ड की संयुक्त रुप से बराबरी कर ली। आईपीएल का 14वां सीजन हर्षल पटेल के लिए काफी शानदार रहा। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में हर्षल (Harshal) ने दो विकेट लेने के साथ ड्वेन ब्रावो (Dven Bravo) के आठ साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
हर्षल ने कोलकाता के बल्लेबाज शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर का विकेट लेने के साथ ही आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ब्रावो के रिकॉर्ड की बराबरी की। इस सीजन में हैट्रिक (Hatrik) लेने वाले हर्षल ने आईपीएल 2021 में 15 मैचों में 32 विकेट चटकाए और वह आईपीएल (IPL) के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में ब्रावो के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर पहुंचे। आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज (West Indies) के और चुन्नई सुपरकिंग्स के तेज गेंदबाज ब्रावो के नाम दर्ज था। इस मैच में हर्षल की टीम को एलिमिनेटर मुकाबले में कोलकाता के हाथों चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा और टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।