Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL 2021: हर्षल पटेल ने बनाया नया रिकार्ड, ऐसा करने वाले संयुक्त रुप से दूसरे गेंदबाज बने

IPL 2021: हर्षल पटेल ने बनाया नया रिकार्ड, ऐसा करने वाले संयुक्त रुप से दूसरे गेंदबाज बने

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। भले ही आईपीएल के एलीमेंटर मैच में बैंग्लोर की टीम को कोलकत्ता के हांथों हार का सामना करना पड़ा हो। लेकिन टीम के गेंदबाज हर्षल पटेल ने एक नये रिकार्ड की संयुक्त रुप से बराबरी कर ली। आईपीएल का 14वां सीजन हर्षल पटेल के लिए काफी शानदार रहा। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में हर्षल (Harshal) ने दो विकेट लेने के साथ ड्वेन ब्रावो (Dven Bravo) के आठ साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : भारत की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, कहा- PoK नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी

हर्षल ने कोलकाता के बल्लेबाज शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर का विकेट लेने के साथ ही आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ब्रावो के रिकॉर्ड की बराबरी की। इस सीजन में हैट्रिक (Hatrik) लेने वाले हर्षल ने आईपीएल 2021 में 15 मैचों में 32 विकेट चटकाए और वह आईपीएल (IPL) के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में ब्रावो के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर पहुंचे। आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज (West Indies) के और चुन्नई सुपरकिंग्स के तेज गेंदबाज ब्रावो के नाम दर्ज था। इस मैच में हर्षल की टीम को एलिमिनेटर मुकाबले में कोलकाता के हाथों चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा और टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

Advertisement