नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को पहले क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स को चार विकेट से हराकर फाइनल मुकाबले में जगह बना ली है। इस मैच को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई सीएसके (CSK) के कप्तान धोनी ने जिन्होंने 18 रन की नाबाद पारी खेली। धोनी ने आखिरी ओवर में तीन चौके और एक छक्के की मदद से मात्र 6 गेंदों पर 18 रन उड़ाए। उनकी यह पारी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली(Virat Kohli) को भी भा गई और उन्होंने अपने पूर्व कप्तान की जमकर तारीफ की है। विराट ने ट्वीट (Tweet) करते हुए लिखा, ‘और अब किंग की वापसी हो गई है।
पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
दुनिया के सबसे महान फिनिशर। आज की पारी ने मुझे सीट से उठने के लिए मजबूर कर दिया।’ इस मैच में जीत दर्ज करके चेन्नई ने रिकॉर्ड नौवीं बार आईपीएल के फाइनल मुकाबले में जगह बनाई है। चेन्नई को इस मैच में दिल्ली से 173 रनों का टारगेट (Target) मिला था, जिसे टीम ने छह विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने एक बार जोरदार पारी खेलते हुए सर्वाधिक 70 रन बनाए। उनके अलावा अनुभवी सुरेश रैना की जगह खेल रहे रॉबिन उथप्पा ने 60 और कप्तान धोनी ने 18 रन की नाबाद पारी खेली।
Anddddd the king is back
the greatest finisher ever in the game. Made me jump Outta my seat once again tonight.@msdhoni — Virat Kohli (@imVkohli) October 10, 2021