नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर क्रिकेट लीग का 14वां सत्र कल से शुरु हुआ है। कल पहला मैच मुंबई इंडियंस की टीम और बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स के बीच खेला गया। जिसमें बैंगलोर की टीम ने मुंबई की टीम को 2 विकेट से हरा दिया। इस मैच में बैंगलोर की टीम के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने मुंबई के खिलाफ मैच में 5 विकेट चटकाये हैं। और इस प्रकार वो आईपीएल के एक सत्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को मिलने वाले पर्पल कैप की दौड़ में शामिल हो गये हैं।
पढ़ें :- Darbar Day : कॉल्विन तालुकेदार्स कॉलेज मैदान में ओल्ड बॉयज ने दिखाया जलवा,वर्तमान छात्रों को 145 रनों से हराया
क्या आपको पता है कि अब तक के आईपीएल के इतिहास में भारत के शानदार तेज गेंदबाज माने जाने वाले जसप्रीत बुमराह को एक बार भी पर्पल कैप से नहीं नवाजा गया है। जबकि भारत के ही तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को दो—दो बार पर्पल कैप मिल चुका है। साल 2008 से खेले जा रहे आईपीएल में अब तक भुवनेश्वर कुमार और ड्वेन ब्रावो ने दो—दो बार ये कारनामा किया है।
हम आपको दिखाते है किस गेंदबाज को कौन से सीजन में पर्पल कैप से नवाजा गया है।