Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IPL 2021: आईपीएल के दूसरे फेज से पहले जानें प्वाइंटस टेबल में कहां है कौन सी टीम

IPL 2021: आईपीएल के दूसरे फेज से पहले जानें प्वाइंटस टेबल में कहां है कौन सी टीम

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। आज से क्रिकेट का बड़ा त्योहार फिर से शुरु होने जा रहा है। त्योहार बोले तो आईपीएल 2021(IPL2021) का बचा हुआ सत्र। इसके पहले सत्र में ये टूर्नामेंट पूर्ण रुप से समाप्त नहीं हो पाया था। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण इसे टाला दिया गया था। जिसके बचे हुए मैच तथा खिताबी मुकाबले दूसरे चरण में खेले जायेंगे। आज दूसरे फेज(PHASE) में मुंबई और चेन्नई के बीच होने वाले मुकाबले के साथ ही इसका आगाज हो जायेगा। ये टूर्नामेंट फिर से शुरु हो इससे पहले ये जानना जरुरी है कि पहले चरण में कौन सी टीम प्वाइंट्स टेबल में किस स्थान पर है। पहले चरण की पूरी प्वाइंट्स टेबल(POINTS TABLE) नीचे दी गई है।

पढ़ें :- Test Captain: टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान की रेस में बाएं हाथ के 2 बल्लेबाज; जानें- कोच गंभीर और सिलेक्टर्स की पहली पसंद

Advertisement