नई दिल्ली। आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों के लिए चोटिल सैम करन के रिप्लेसमेंट के तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) ने वेस्टइंडीज के डोमिनिक ड्रेक्स को साइन किया है। ड्रेक्स ने अब तक एक फर्स्ट क्लास, 25 लिस्ट ए और 19 टी-20 मैच खेले हैं।
पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
ड्रेक्स के अलावा वेस्टइंडीज के फिडेल एडवर्ड्स, शेल्डन कॉटरेल और रवि रामपाल भी करन के रिप्लेसमेंट के तौर पर उपलब्ध थे। बता दें कि करन ने शनिवार को अबु धाबी(Abu Dhabi) में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के बाद पीठ दर्द की शिकायत की थी।
बाद में टेस्ट के बाद पता चला है कि वे पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण अभी क्रिकेट खेलने के लिए फिट नहीं हो सकते हैं। चेन्नई का आखिरी लीग मुकाबला गुरुवार को पंजाब किंग्स (Punjab kings) के खिलाफ होना है। टीम इस प्वॉइंट टेबल में 18 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है।