नई दिल्ली। कल खेले गये पंजाब किंग्स और राजस्थान रायल्स के बीच आईपीएल के टी20 मैच के मुकाबले में पंजाब की ओर से दिपक हुड्डा ने शानदार बल्लेबाजी की। हुड्डा ने मात्र 28 गेंदो में 64 रन बना डाले। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 4 चौक्कें और 6 छक्कें लगाये। जब हुड्डा ने जोरदार पारी खेली उस दौरान सोशल मीडिया पर लोग मुबंई इंडियंस के खिलाड़ी कुणाल पांड्या को ट्रोल कर रहे थे। आपको पता है क्यों नहीं पता है तो हम आपको बता रहे हैं कि ऐसा लोग क्यों कर रहे थे।
पढ़ें :- नीरज चोपड़ा ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, बोले- मैंने इतने सालों तक देश का गौरव बढ़ाया, मेरी ईमानदारी पर सवाल उठना दुखद
Krunal Pandya after watching Hooda inning : #Krunalpandya #PKvsRR pic.twitter.com/jrgu558wxp
— Anjali Sharma (@Anjali_vk_18) April 12, 2021
Lol smashed the ball as it was Krunal Pandya
#IPL2021 #RRvsPBKS #PBKS #rrvspkbs #hoodaonfire #deepakhooda #KLRahul #Krunalpandya pic.twitter.com/Q2O2oCUdB1 पढ़ें :- IPL 2025 Playoffs Scenario: तीन टीमें आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने के बेहद करीब, इस टीम का सफर खत्म!
— Yash Gautam (@evilhearted__o7) April 12, 2021
#Krunalpandya #deepakhooda#IPL2021
When Rohit asks Krunal Pandya to Bowl to Deepak Hooda
Krunal Pandya – pic.twitter.com/bdkTNJiKuV
पढ़ें :- CSK vs SRH Pitch Report: आज चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा करो या मरो का मैच, जानिए पिच किसका देगी साथ
— Shaman
(@wittyshaman) April 12, 2021
दरअसल ये दोनों खिलाड़ी बड़ौदा के लिए खेलते हैं और हाल में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से पहले दीपक बायो बबल से बाहर आ गए थे और उन्होंने क्रुणाल पांड्या पर कुछ गंभीर आरोप लगाए थे। दीपक ने बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल पर आरोप लगाते हुए बड़ौदा क्रिकेट असोसिएशन को चिट्ठी लिखी थी और कहा था कि क्रुणाल ने टीम के खिलाड़ियों के सामने उनसे गाली-गलौच किया था।
इसके बाद दीपक पूरे सीजन में बड़ौदा टीम के लिए नहीं खेल पाए। दीपक ने जैसे ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना शुरू किया, ट्विटर पर फैन्स ने क्रुणाल पांड्या को खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया। क्रुणाल आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं।