नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के बीच आज आईपीएल 2021 के सत्र का दूसरा मुकाबला खेला जायेगा। इस मुकाबले में क्रिकेट प्रेमियों को दोनो टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी। इस मैच पर सभी लोगो की नजर रहने का एक महत्वपूर्ण कारण भी है। इस मैच में दिल्ली की टीम के कप्तान ऋषभ पंत है जो अपने क्रिकेट कैरियर में पहली बार कप्तानी की भूमिका अदा करते नजर आयेंगे।
पढ़ें :- IND vs AUS: पहले दिन का खेल हुआ समाप्त, भारतीय गेंदबाजों के आगे पस्त हुए कंगारू बल्लेबाज
वहीं उनके सामने विपक्षी टीम की कमान भारत के विश्व विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की हांथों में है। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि ये उस्ताद और उस्ताद से सीखें उसके चेले के बीच में ये मुकाबला होने जा रहा है। इस होने वाले मैच को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने एक ट्वीट किया है जो जम कर के वायरल हो रहा है। उन्होंने लिखा है कि गुरू बनाम चेला। बहुत मजा आएगा आज।
Guru vs Chela. Bahot Maza aayega aaj. Stump Mic suniyega zaroor #DhoniReturns #Pant #IPL2021 #DCvsCSK – @ChennaiIPL @DelhiCapitals pic.twitter.com/ilHkunwrBB
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) April 10, 2021
पढ़ें :- टीम इंडिया के शेर 150 रन पर ढेर, पर्थ में कंगारूओं के पेस अटैक के आगे भारतीय टीम का हुआ बंटाधार
स्टंप माइक सुनिएगा जरूर। यहां शास्त्री ने धोनी और पंत की जोड़ी को गुरू और चेले की जोड़ी बताया है। बता दें कि दोनों ही खिलाड़ी विकेट के पीछे अपने मजेदार कमेंट्स के लिए काफी मशहूर हैं। दोनों खिलाड़ी इससे टीम के खिलाड़ियों को मनोरंजन करते रहते हैं। उनके मजेदार कमेंट्स कई बार स्टम्प माइक में भी कैद हो जाते हैं।