नई दिल्ली। आईपीएल 2021 का दूसरा फेज खेला जा रहा है। इस दौरान मुम्बई इंडियंस(Mumbai Indians) के आलराउंडर कुणाल पंड्या का जोरदार बयान सामने आया है। जिसमे उन्होंने बताया है कि उनके जीवन का एक प्रमुख लक्ष्य(Target) क्या है।
पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
ईएसपीएन (ESPN) की एक इंटरव्यू के दौरान जब कृणाल से यह पूछा गया कि वो एक रिकॉर्ड के बारे में बताएं जो वो बनाना चाहते हैं। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा,’एक ओवर में 6 छक्के(Sixes) लगाना उनका लक्ष्य है।’
उनसे जब पूछा गया कि किस बल्लेबाज को बॉलिंग करना कठिन है तो उन्होंने वेस्टइंडीज के पावर हिटर(Power hiter) क्रिस गेल का नाम लिया। अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में छह बाल में छह छक्के लगाने वाले प्रमुख बल्लेबाजों की सूची में हर्शल गिब्स, युवराज सिंह, कीरोन पोलार्ड(Pollard) जैसे बल्लेबाजों का नाम आता है।