नई दिल्ली। आईपीएल का पहला मैच जीतने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों ने कुछ खास अंदाज में जीत का जश्न मनाया है। टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने जीत के बाद एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों मजे करते हुए दिख रहे हैं।
पढ़ें :- Travis Head की कमजोरी टीम इंडिया ने आखिरकार ढूंढ ही ली! मेलबर्न टेस्ट में गेंदबाज ऐसे लगाएंगे लगाम
पहला मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स को हराया है। धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वह पृथ्वी शॉ साथ में मजे करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इस वीडियो के बैकग्राउंड में म्यूजिक बज रहा है और शॉ बैटिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में पृथ्वी के शॉट खेलते ही धवन उनको गोद में उठाने की कोशिश करते हैं और फिर इसके बाद दोनों के चेहरे पर स्माइल आ जाती है। धवन ने कैप्शन में लिखा, ‘बेटे शेर हो तुम, मौज करदी। और काफी भारी हो उठाने के लिए।’