Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL 2021: इन खिलाड़ियों के बूते आईपीएल के खिताब के लिए जद्दोजहद कर रही हैं ये आठ टीमें

IPL 2021: इन खिलाड़ियों के बूते आईपीएल के खिताब के लिए जद्दोजहद कर रही हैं ये आठ टीमें

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। आईपीएल 2021 क्रिकेट लीग(CRICKET LEAGUE) का दूसरा चरण यूएई में खेला जा रहा है। भारत में खेला जा रहा पहला चरण कोरोना माहामारी का प्रभाव बढ़ने के कारण अप्रैल के महीने में स्थगित कर दिया गया था। आईपीएल में खेलने वाली कुछ आठ टीमें हैं जो प्रतिभावान खिलाड़ियों(PLAYERS) के साथ खिताब को जीतने के लिए लगातार संघर्ष कर रही हैं। इन सभी टीमों के लिए कौन कौन खिलाड़ी अपने बल्ले व गेंद से अपना योगदान दे रहें हैं हम आपको इस खबर के माध्यम से बतायेंगे। आईपीएल(IPL) में हिस्सा लेने वाली टीमों में मुंबई इंडियंस,चेन्न्ई सुपर किंग्स,कोलकत्ता नाइटराईडर्स,बेंग्लुरु रॉयल चैलेंजर्स,राजस्थान रायल्स,पंजाब किंग्स,सनराईजर्स हैदराबाद व दिल्ली कैपिटल्स प्रमुख हैं। संभवत ये उम्मीद भी की जा रही है कि आईपीएल के अगले सत्र से दस टीमें इस टूर्नामेंट(TOURNAMENT) में हिस्सा लेंगी। इसके लिए मेगा आक्शन भी होना है।

पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

सभी टीमों को अपनी सेवाएं दे रहे ये खिलाड़ी इस प्रकार हैं —

मुंबई — रोहित शर्मा (कप्तान),आदित्य तारे (विकेटकीपर बल्लेबाज),अनमोलप्रीत सिंह (बल्लेबाज),अनुकूल रॉय (ऑलराउंडर) ,धवल कुलकर्णी (तेज गेंदबाज) ,हार्दिक पांड्या (ऑलराउंडर) ,ईशान किशन (बल्लेबाज),जसप्रीत बुमराह (तेज गेंदबाज), जयंत यादव (स्पिनर),कीरोन पोलार्ड (ऑलराउंडर),क्रुणाल पांड्या (ऑलराउंडर),क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर बल्लेबाज),राहुल चाहर (स्पिनर),सूर्यकुमार यादव (बल्लेबाज),ट्रेंट बोल्ट (तेज गेंदबाज),क्रिस लिन (बल्लेबाज),सौरभ तिवारी (बल्लेबाज),मोहसिन खान (तेज गेंदबाज),एडम मिल्ने (तेज गेंदबाज),नाथन कूल्टर नाइल (तेज गेंदबाज),पीयूष चावला (स्पिनर),जिमी नीशम (ऑलराउंडर),युधवीर चरक (तेज गेंदबाज),मार्को जैन्सन (ऑलराउंडर),अर्जुन तेंदुलकर (ऑलराउंडर)

चेन्नई — महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अंबति रायडू, सी हरि निशांत, चेतेश्वर पुजारा, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डू प्लेसिस, हरिशंकर रेड्डी, इमरान ताहिर,के भगत वर्मा, के गौतम, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, लुंगी नगदी ,मिशेल सेंटनर, मोईन अली, नारायण जगदीशन, आर साई किशोर, रवींद्र जडेजा, रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड़, सैम कुरेन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, शार्दुल ठाकुर, सुरेश रैना

कोलकत्ता — इयोन मॉर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, बेन कटिंग, दिनेश कार्तिक, हरभजन सिंह, कमलेश नागरकोटी, करुण नायर, कुलदीप यादव, लोकी फर्ग्यूसन, नीतीश राणा, पैट कमिंस, पवन नेगी, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल त्रिपाठी, गुरकीरत सिंह मान, संदीप वॉरियर, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैक्सन, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नरेन, टिम सीफर्ट, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर

पढ़ें :- Video: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी व दिग्गज बल्लेबाज विनोद कांबली की तबियत बिगड़ी, हॉस्पिटल में भर्ती

बेंगलुरु — विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, एडम जाम्पा,  डैन क्रिश्चियन, डैनियल सैम्स, देवदत्त पडिक्कल, ग्लेन मैक्सवेल, हर्षल पटेल, फिन एलेन, केन रिचर्डसन,केएस भरत, काइल जेमिसन, मोहम्मद अजहरुद्दीन, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, पवन देशपांडे, रजत पाटीदार, सचिन बेबी, शाहबाज अहमद, सुयश प्रभुदेसाई, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल

राजस्थान — संजू सैमसन (कप्‍तान), रियान प्रयाग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवटिया, महिपाल लोमरोर, कार्तिक त्‍यागी, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडे, यशस्‍वी जायसवाल, अनुज रावत, डेविड मिलर, मनन वोहरा, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, मुस्‍ताफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, केसी करियप्‍पा, कुलदीप यादव, लियाम लिविंगस्‍टोन, आकाश सिंह, ग्‍लेन फिलिप्‍स, तबरेज शम्‍सी, ओशाने थॉमस, ऐविन लुईस।

दिल्ली — ऋषभ पंत (कप्तान), श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, आवेश खान, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, पृथ्वी शॉ, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, बेन ड्वारशुइस, एनरिच नॉर्टजे, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, कुलवंत खेजरोलिया, टॉम कुरेन, विष्णु विनोद, प्रवीण दुबे, सैम बिलिंग्स, रिपल पटेल और लुकमान हुसैन मेरीवाला।

पंजाब — केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर),अर्शदीप सिंह (तेज गेंदबाज),क्रिस गेल (बल्लेबाज),दर्शन नालकंडे (तेज गेंदबाज),हरप्रीत बरार (ऑलराउंडर) ,मनदीप सिंह (बल्लेबाज),मयंक अग्रवाल (बल्लेबाज),मोहम्मद शमी (तेज गेंदबाज),एम अश्विन (स्पिनर),निकोलस पूरन (विकेटकीपर बल्लेबाज) ,सरफराज खान (बल्लेबाज),दीपक हुड्डा (बल्लेबाज),ईशान पोरेल (तेज गेंदबाज),रवि बिश्नोई (स्पिनर),क्रिस जॉर्डन (तेज गेंदबाज),प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर बल्लेबाज) ,झाए रिचर्डसन (तेज गेंदबाज),रिले मेरेडिथ (तेज गेंदबाज),शाहरुख खान (ऑलराउंडर) ,मॉरिस हेनरीक्स (ऑलराउंडर) ,डेविड मलान (बल्लेबाज) ,फैबियन एलन (ऑलराउंडर),जलज सक्सेना (ऑलराउंडर) ,सौरभ कुमार (ऑलराउंडर) ,उत्कर्ष सिंह (स्पिनर)

हैदराबाद — केन विलियमसन (कप्‍तान), डेविड वॉर्नर, अभिषेक शर्मा, बेसिल थंपी, भुवनेश्‍वर कुमार, मनीष पांडे, मोहम्‍मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, श्रीवत्‍स गोस्‍वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी नटराजन, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, मिचेल मार्श, जेसन होल्‍डर, अब्‍दुल समद, केदार जाधव, मुजीब उर रहमान, जगदीश सुचित, शेरफेन रदरफोर्ड।

पढ़ें :- Khel Ratna award : अनदेखी पर भड़के मनु भाकर के पिता, बोले-अगर पुरस्कारों के लिए भीख मांगनी पड़े तो एक ओलंपिक में 2 पदक का क्या मतलब?
Advertisement