नई दिल्ली। आज आईपीएल 2021 के प्वाइंट्स टेबल (Points Table) की दो शीर्ष टीमों के बीच जोरदार मुकाबला होना है। आज चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला होने वाला है। दोनों टीमें प्लेऑफ (Play Off) में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं, लेकिन चेन्नई और दिल्ली के बीच यह मैच बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे काफी हद तक यह तय हो जाएगा कि आईपीएल 2021 में कौन सी टीम टॉप पर रहकर आगे बढ़ेगी। यूएई चरण में दोनों टीमों ने अब तक एक-एक मैच गंवाए हैं और उनकी निगाह अब टॉप दो स्थान पर रहना है जिससे उन्हें फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलें। जानें दिल्ली कैपिटल्स-चेन्नई सुपर किंग्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) और टेलिकास्ट कब, कहां और कैसे देख पांएगे
पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
कब और कहां खेला जाएगा यह मैच?
दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2021 का 50वां मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 4 अक्टूबर को खेला जाएगा।
किस समय शुरू होगा मैच?
दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले 7 बजे होगा।
पढ़ें :- Video: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी व दिग्गज बल्लेबाज विनोद कांबली की तबियत बिगड़ी, हॉस्पिटल में भर्ती
लाइव टेलिकास्ट कहां देख सकेंगे?
इस मैच का लाइव टेलिकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे।
लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकेंगे?
इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देख पाएंगे