नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) को सोमवार को चार विकेट से हराकर आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर में जगह बना ली जहां उसका मुकाबला बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स से होगा। इस हार के साथ विराट का बैंगलोर को एक बार अपनी कप्तानी में चैंपियन(Champion) बनाने का सपना टूट गया। मैच के बाद विराट कोहली ने सबको संबोधित करते हुए इस बात से पर्दा हटा दिया कि एबी डिविलियर्स का टीम के साथ भविष्य (Future) क्या होगा।
पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
कोहली ने कोलकाता के खिलाफ टॉस के दौरान बताया कि वह और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स अगले साल भी बैंगलोर की टीम के लिए खेलना जारी रखेंगे। विराट ने कहा, मैं और डीविलियर्स आगामी वर्षों में भी आरसीबी के लिए खेलना जारी रखेंगे। निश्चित रूप से, हम दोनों आगामी वर्षों में आईपीएल(IPL) में आरसीबी के लिए एक साथ खेलेंगे।’ कोहली ने 2013 के आईपीएल सीजन में बैंगलोर की कप्तानी(Captain) संभाली थी। उनसे पहले डेनियल विटोरी इस भूमिका को निभा रहे थे। इस बीच बैंगलोर की टीम चार बार प्लेऑफ में पहुंची है व साल 2016 में उसने फाइनल तक का सफर तय किया है।