नई दिल्ली। आज आईपीएल के 15वें सत्र में पंजाब किंग्स की टीम और चेन्नई सुपर किंग्स एक दूसरे के आमने सामने होंगी। ऐसे में चेन्नई के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम आज के मैच में एक अनूठा रिकार्ड जुड़ जायेगा। आज मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम 7 बजकर 30 मिनट से खेला जाना है। धोनी आज अपने टी20 करियर का 350वां मैच खेलेंगे और वह ऐसा करने वाले महज दूसरे भारतीय खिलाड़ी बनेंगे।
पढ़ें :- विराट कोहली पत्नी अनुष्का और बच्चों के साथ पहुंचे प्रेमानंद महाराज के दरबार; फॉर्म वापस पाने के लिए मिला ये मंत्र
अभी तक रोहित शर्मा ही ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने 350 से अधिक टी20 मैच खेले हैं। रोहित ने 372 मैचों के साथ इस सूची में टॉप पर हैं। धोनी के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक खेले 349 मैचों में 7001 रन बनाए हैं। लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ हुए पिछले मुकाबले में उन्होंने 6 गेंदों पर 16 रन की धुआंधार पारी खेलकर 7000 रनों का आंकड़ा पार किया था। धोनी अभी तक इस सीजन में लाजवाब फॉर्म में दिखे हैं केकेआर के खिलाफ ओपनिंग मुकाबले में उन्होंने 38 गेंदों पर 50 रन की पारी भी खेली थी।
सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी
रोहित शर्मा – 372
एमएस धोनी – 349*
सुरेश रैना – 336
दिनेश कार्तिक – 329
विराट कोहली – 328