नई दिल्ली। भारतीय टीम से बाहर अंदर होते रहे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का कैरियर अब लगभग खत्म ही माना जाता है। लेकिन इस बीच कल आईपीएल के 15वें सत्र में खेले गये राजस्थान और बैंग्लोर के बीच मैच में बैंग्लोर की टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाने के बाद दिनेश ने बड़ा बयान दिया है। दिनेश कार्तिक ने मैच के बाद कहा, ”मुझे लगता है कि मैंने इस साल अपने साथ न्याय करने के लिए एक बेहतर प्रयास किया क्योंकि पिछले साल मुझे लगा कि मैं और बेहतर कर सकता था।
पढ़ें :- विराट कोहली पत्नी अनुष्का और बच्चों के साथ पहुंचे प्रेमानंद महाराज के दरबार; फॉर्म वापस पाने के लिए मिला ये मंत्र
जिस तरीके से मैंने इस बार ट्रेनिंग की वह अच्छा था। जिन्होंने मुझे ट्रेन किया उनको इसका श्रेय जाता है। दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों में नाबाद 44 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया। कार्तिक की इस पारी की हर तरफ तारीफ हो रही है। उन्होंने कहा, ”मैं खुद को यह बताने के लिए भरसक प्रयास कर रहा हूं कि मैं अभी तक खत्म नहीं हुआ हूं। जब मैं अंदर गया तो हमें हर ओवर में 12 रन की जरूरत थी।
"I am not done yet; I have a goal and I want to achieve something"@DineshKarthik on his transformation and goals ahead #TATAIPL #RRvRCB pic.twitter.com/ctOu0q4j79 — IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2022
पढ़ें :- केएल राहुल के फैंस के लिए आयी बुरी खबर; इंग्लैंड के खिलाफ दोनों सीरीज में नहीं मिलेगा मौका
मैं इन स्थितियों के लिए ट्रेनिंग लेता हूं। शांत रहने के लिए और ये समझने के लिए मैं किस पर रिस्क ले सकता हूं। बता दें कि राजस्थान रॉयल्स को मंगलवार को आईपीएल मुकाबले में पांच गेंद शेष रहते चार विकेट से हरा दिया। राजस्थान की तीन मैचों में यह पहली हार है जबकि बेंगलुरु की इतने ही मैचों में यह दूसरी जीत है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने काफी हद तक अपनी पकड़ मजबूत कर रखी थी। लेकिन आखिरी ओवरों में दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद के बीच छठे विकेट के लिए 67 रन की बेहतरीन साझेदारी ने मैच आरसीबी की झोली में डाल दिया।