नई दिल्ली। सबसे ज्यादा आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाने वाली टीम मुंबई इंडियंस 15वें सीजन में अब तक सबसे फिस्सड्डी टीम साबित हुई है। अब तक खेले गये तीन मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। एक समय कभी काफी संतुलित नजर आने वाली ये टीम इस बार के सत्र में अधूरी अधूरी नजर आ रही है।
पढ़ें :- विराट कोहली पत्नी अनुष्का और बच्चों के साथ पहुंचे प्रेमानंद महाराज के दरबार; फॉर्म वापस पाने के लिए मिला ये मंत्र
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने पांच विकेट से धो डाला। मुंबई इंडियंस ने 162 रनों का टारगेट दिया था, जिसे केकेआर ने 16 ओवर में ही हासिल कर लिया। मैच के बाद अजय जडेजा और वीरेंद्र सहवाग ने बताया कि इस सीजन में मुंबई के साथ क्या दिक्कत हो रही है।
अजय जडेजा ने क्रिकबज पर कहा, ‘मुंबई इंडियंस को अपना माइंडसेट बदलने की जरूरत है। यह टीम निडर होकर खेलने के लिए जानी जाती रही है, लेकिन इस सीजन में टीम काफी डिफेंसिव अप्रोच के साथ उतर रही है।’ जडेजा और सहवाग का मानना है कि मेगा ऑक्शन के दौरान टीम ने बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान दिया और गेंदबाजी इस चक्कर में थोड़ी कमजोर पड़ गई है।