नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 मेगा ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों को रिटेन करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर है। बीसीसीआई नियम के अनुसार हर टीम ज्यादा से ज्यादा 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) का अपने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अगले तीन सीजन के लिए रिटेन करने का प्लान है।
पढ़ें :- भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी ओलंपियन आकाशदीप और मोनिका 15 नवंबर को मोहाली में करने जा रहे हैं शादी, आज की सगाई
सीएसके धोनी(Dhoni) के अलावा ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को भी रिटेन करेगी। हालांकि ड्वेन ब्रावो को लेकर अभी भी सस्पेंस कायम है। ब्रावो(Bravo) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन आईपीएल में उनके खेलने को लेकर अभी भी कुछ क्लीयर नहीं है।
सीएसके टीम मैनेजमेंट इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली (Moin Ali) से भी संपर्क में है। अगर मोईन अली टीम से दोबारा नहीं जुड़ पाते हैं तो सीएसके के पास चौथे रिटेन खिलाड़ी के रूप में धीमी गति के तेज गेंदबाज सैम करन का विकल्प है।