नई दिल्ली। आज चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकत्ता नाइटराइर्डस के बीच आईपीएल 2022 का पहला मैच खेला जाना है। इस मैच के साथ ही आईपीएल के 15वें सत्र का आगाज हो जायेगा। आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स अपने खिताब को बचाने के इरादे से उतरेगी। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में इस टीम ने साल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स को मात देते हुए चौथा खिताब अपने नाम किया था। अभी तक एक बार ही ऐसा हुआ है जब सीएसके अपना खिताब डिफेंड करने में कामयाब रही है।
पढ़ें :- विराट कोहली पत्नी अनुष्का और बच्चों के साथ पहुंचे प्रेमानंद महाराज के दरबार; फॉर्म वापस पाने के लिए मिला ये मंत्र
2010 में टीम ने अपना पहला खिताब जीतने के बाद 2011 में लगातार दूसरी बार खिताब जीता था। इसके बाद टीम 2016 में चैंपियन बनीं, मगर बैन लगने की वजह से यह टीम अपने खिताब का बचाव नहीं कर पाई। चेन्नई सुपर किंग्स के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो का मनना है कि खिताब जीतना तो आसान है, मगर उसे डिफेंस करना काफी कठिन है। ब्रावो ने कहा “हम हमेशा अपना सब कुछ मैच में देने की कोशिश करते हैं। जब भी हम ट्रॉफी जीतते हैं, हम इसे डिफेंड करने की कोशिश करते हैं। आईपीएल दुनिया का सबसे कठिन टी20 टूर्नामेंट है और अपने खिताब को डिफेंड करना हमेशा एक चुनौती होती है। इसे जीतना आसान है, लेकिन इसका बचाव करना कठिन है। मुझे लगता है कि हमारे पास सही टीम है।