नई दिल्ली। आज आईपीएल के 15वें सत्र में दिल्ली कैपिटल्स और सनराईजर्स के बीच मुकाबला होना है। दोनों टीमों के बीच होने वाला ये मुकाबला आईपीएल 2022 का 50वां मैच होगा। दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला हार चुकी है और इस मुकाबले में वापसी करना चाहेगी। केन विलियमसन की कप्तानी वाली हैदराबाद खाते में अभी 10 अंक है और वो पांचवें नंबर पर है। टीम के हिस्से में अभी नौ मचों में 5 जीत और 4 हार है। दिल्ली कैपिटल्स 9 मैचों में आठ अंकों के साथ सातवें नंबर पर मौजूद है।
पढ़ें :- सैम कोनस्टास को बुमराह से बदतमीजी का हुआ पछतावा; सबके सामने मानी अपनी गलती
टीम के खाते में भी चार ही जीत दर्ज है। ऐसे में प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए दिल्ली के लिए यह मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2022 का 50वां मैच गुरुवार पांच मई को होगा। दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2022 मैच मुंबई के ब्रबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। DC vs SRH आईपीएल 2022 का 50वां मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। टॉस शाम 7 बजे है।