नई दिल्ली। हमेशा आने ट्वीट और विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाले केआरके ने इस बार युवा खिलाड़ी और दिल्ली की टीम के कप्तान ऋषभ पंत को निशाने पर लिया है। एक ट्वीट कर ऋषभ ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स ऐसी टीम है, जो यह आईपीएल खिताब नहीं जीत सकती है। इसके अलावा केआरके ने ऋषभ पंत को विराट कोहली जैसा खिलाड़ी बताते हुए कहा कि दोनों ड्रामा ज्यादा करते हैं और क्रिकेट में ड्रामा नहीं चलता है, जिसके लिए केआरके को खूब ट्रोल भी किया जा रहा है।
पढ़ें :- विराट कोहली पत्नी अनुष्का और बच्चों के साथ पहुंचे प्रेमानंद महाराज के दरबार; फॉर्म वापस पाने के लिए मिला ये मंत्र
Team #DC can’t win #IPL2022 because of drama captain @RishabhPant17! He is another #ViratKohli𓃵! Virat Kohli always did drama and never win any trophy. #RishabhPant does the same. Sports main drama Nahi Chalta.
— KRK (@kamaalrkhan) April 3, 2022
मौजूदा आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक दो मैच खेले हैं, जिसमें से एक जीता है और एक गंवाया है। पिछले तीन सीजन से दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ में पहुंच रही है और एक बार फाइनल तक भी पहुंची है, लेकिन अभी तक खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है। केआरके ने ट्विटर पर लिखा, ‘कप्तान ऋषभ पंत के ड्रामे के चलते दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2022 का खिताब नहीं जीत सकती है। वह एक और विराट कोहली है। विराट कोहली हमेशा ड्रामा करता है और कभी ट्रॉफी नहीं जीतता है। ऋषभ पंत भी यही करता है। स्पोर्ट्स में ड्रामा नहीं चलता।’