नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के ओपनर खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने टीम के पूर्व साथी ओपनर प्लेयर के लिए अनोखा बयान दिया है। पिछले सीजन में गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसी ने सीएसके लिए पारी का आगाज किया था। डुप्लेसी इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की कप्तानी कर रहे हैं। साझेदारी रिकॉर्ड तोड़ने के बाद गायकवाड़ ने सीएसके की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए इंटरव्यू में कहा, ‘यह रिकॉर्ड बनाकर बहुत ही अच्छा लग रहा है।
पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : ICC ने जारी किया चैंपियंस ट्रॉफी टूर का नया शेड्यूल, जानें भारत कब आएगी ट्रॉफी?
हमने इसकी उम्मीद नहीं की थी। हम बस चाहते थे कि टीम को अच्छी शुरुआत दिलाएं। मुझे लगता है कि डु प्लेसी मुझसे जरूर थोड़ा जल रहे होंगे।’ बता दें कि सीएसके के सलामी बल्लेबाज ने फॉर्म में वापसी कर ली है। रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने 99 रनों की पारी खेली और डेवॉन कॉनवे के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 182 रन जोड़े। आईपीएल इतिहास में सीएसके के लिए पहले विकेट के लिए यह सबसे बड़ी साझेदारी थी। गायकवाड़ और कॉनवे की जोड़ी ने फाफ डु प्लेसी और शेन वॉटसन का रिकॉर्ड तोड़ा।