नई दिल्ली। भारत के पूर्व क्रिकेटर और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम पर आईपीएल के अगामी सत्र को लेकर के अपना दांव लगाया है। उन्होंने टीम पर भरोसा जताते हुए कहा है कि दिल्ली की टीम 26 मार्च से शुरु होने जा रहे आईपीएल 2022 का खिताब अपने नाम लिखा सकती है। पिछले दो सीजन से दिल्ली की टीम शानदार लय में दिख रही है।
पढ़ें :- विराट कोहली पत्नी अनुष्का और बच्चों के साथ पहुंचे प्रेमानंद महाराज के दरबार; फॉर्म वापस पाने के लिए मिला ये मंत्र
आईपीएल 2021 के फाइनल में टीम को मुंबई के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, वहीं पिछले सीजन टीम प्लेऑफ तक का सफर तय करने में कामयाब रही थी। हालांकि दिल्ली पिछले 14 सीजन में एक बार भी खिताब जीतने में सफल नहीं रही है। सुनील गावस्कर ने कहा “ऋषभ पंत ने बतौर कप्तान पिछले सीजन में जो अनुभव हासिल किया वह उनका इस साल काफी आत्मविश्वास बढ़ाएगा।
पिछले एक-डेढ महीने से भारत के लिए उसकी फॉर्म शानदार रही है और निश्चित रूप से आईपीएल में उसे इसका फायदा मिलेगा।” लिटिल मास्टर ने आगे कहा “उन्होंने जिस तरह की टीम चुनी है और जो विकल्प उन्होंने खुद दिए हैं, वे वास्तव में मजबूत हैं। बहुत संभव है कि इस बार ट्रॉफी में उनका नाम हो।”बता दें कि आईपीएल के 15वें सत्र की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है। इस टूर्नामेंट का पहला मैच चेन्नई की टीम का मुकाबला केकेआर से होना है।