Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL 2022: जानें कब अर्जुन तेंदुल्कर को मिलेगा मौका, टीम के कोच ने रखी इस मसले पर अपनी राय

IPL 2022: जानें कब अर्जुन तेंदुल्कर को मिलेगा मौका, टीम के कोच ने रखी इस मसले पर अपनी राय

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल का 15वां सीजन किसी बुरे सपने जैसा रहा है। मुंबई इंडियंस जारी सीजन में टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। ऐसे में अपने बाकी बचे हुए मैचों में टीम अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाना चाहेगी। ऐसे में क्या सचिन तेंदुल्कर के बेटे और मुंबई की टीम में शामिल अर्जुन को मैच डेब्यू करने का मौका मिलेगा।

पढ़ें :- सैम कोनस्टास को बुमराह से बदतमीजी का हुआ पछतावा; सबके सामने मानी अपनी गलती

इस मसले पर अपनी राय रखी है टीम के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने। गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2022 के 10वें मैच की पूर्व संध्या पर मीडिया कॉन्फ्रेंस के दौरान सवालों के जवाब में मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने अर्जुन तेंदुलकर के डेब्यू करने की संभावना पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने आगे कहा, “हर गेम एक आत्मविश्वास की बात है, हम अपनी पहली जीत हासिल करने में कामयाब रहे और यह एक साथ जीत हासिल करने और आत्मविश्वास वापस पाने के बारे में है।

यह टीम में सर्वश्रेष्ठ लोगों को रखने के बारे में है। अगर अर्जुन उनमें से एक है, तो हम विचार करेंगे यह, हां, लेकिन यह सब उस संयोजन पर निर्भर करता है जिसे हम बाहर लेकर आते हैं।’ बता दें कि अर्जुन को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 की नीलामी में 30 लाख रुपये में खरीदा था। दिलचस्प बात ये है कि युवा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के लिए गुजरात टाइटन्स ने भी 25 लाख रुपये की बोली लगाई थी।

Advertisement