लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के शुरू होने से पहले लीग की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स की जर्सी मंगलवार को लॉन्च कर दी गई। लखनऊ टीम की नई जर्सी में हल्के आसमानी रंग का इस्तेमाल किया है जो आईपीएल में पहली बार हो रहा है। इसे युवा डिजाइनर कुणाल रावल ने डिजाइन किया है। थीम सॉन्ग को बादशाह ने गाया है और कोरियोग्राफी रेमो डिसूजा ने की है।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
इस अवसर पर लखनऊ सुपरजायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने टीम की हलके आसमानी रंग की जर्सी पर ‘गरुड़’ के प्रतीक चिन्ह का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी फ्रेंचाइजी ‘अपनी उड़ान भरने के लिए तैयार’ है। उन्होंने कहा कि वह मानते है कि सफलता सही काम के लिए सही लोगों का चयन पर निर्भर करती है। सुपर जायंट्स ने जर्सी लॉन्च करने के साथ साथ टीम गान (थीम सॉन्ग) का अनावरण किया, जिसका मुख्य वाक्य ‘अब अपनी बारी है’ है।
The first-ever Lucknow Super Giants jersey is finally here!
#AbApniBaariHai Jersey design: Kunal Rawal
For the official Lucknow Super Giants match jersey, visit https://t.co/Yc3tDZzyr7@thesouledstore#LucknowSuperGiants #UttarPradesh #Lucknow #TataIPL #JerseyReveal pic.twitter.com/y6wQlDLUJk
पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : भारत की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, कहा- PoK नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) March 22, 2022
गोयनका ने कहा, ‘लखनऊ में, हम ‘पहले आप, पहले आप’ कहते हैं, लेकिन यहां हमारी टीम कहेगी ‘पहले हम’। हम यहां पहले जीतने आए हैं।’ बता दें कि लीग का पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs CSK) के बीच 26 मार्च को खेला जाना है। लखनऊ की टीम उन दो नई टीमों में शामिल है, जिसने आईपीएल की अपनी पहली जर्सी लॉन्च की है। भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर इस टीम के मेंटॉर हैं। वहीं, टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में हैं। लखनऊ सुपर जाइंट्स को अपना पहला मुकाबला 28 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है।