नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की दो नई टीमों की बोली लगाने के इच्छुक लोगों के लिए 17 अक्टूबर का दिन खास साबित हो सकता है। ऐसे में जब दुबई में आईपीएल 2021 के फाइनल और मस्कट में टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने के बीच बस दो दिनों का फर्क है, इस बात की प्रबल संभावना है कि आईपीएल टीमों की बोली भी इन दोनों शहरों में से किसी एक में लगे।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
इसके अलावा आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन अगले साल जनवरी में हो सकता है। समझा जाता है कि बीसीसीआई ने संभावित बोली लगाने वालों से कहा है कि इसकी आखिरी तारीख और जगह के बारे में बाद में सूचित किया जाएगा। बीसीसीआई ने पार्टियों को तीन तारीखें बताई हैं, जिसमें 21 सितम्बर, 5 अक्टूबर और 17 अक्टूबर(OCTOBER) शामिल हैं। उम्मीद है कि इस पर 21 सितम्बर तक कहानी स्पष्ट हो जाएगी। यहां इस बात की पुष्टि की गई है कि इस बार भी कोई ई-नीलामी नहीं होगी।