IPL 2022: आईपीएल 2022 पर फिर से कोरोना का संकट मंडराने लगा है। आईपीएल 2020 और 2021 का आयोजन यूएई में हुआ था। ऐसे में फिर से कोरोना का खतरा बढ़ने लगा है। हालांकि, बीसीसीआई भारत में ही इसका आयोजन करना चाहता है। ऐसे में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़े चिंता का विषय बना हुआ है।
पढ़ें :- कुंदरकी की विजय बताती है कि आने वाले समय में समाजवादी पार्टी कहां जाने वाली : सीएम योगी
बताया जा रहा है कि, बोर्ड टूर्नामेंट से पहले नीलामी आयोजित करने को प्राथमिकता दे रहा है। साथ ही कोविड की स्थिति को लेकर भी बोर्ड बारीकी से नजर बनाए हुए है और अभी तक टूर्नामेंट के आयोजन के संबंध में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
गौरतलब है कि, कोरोना संकट के दौरान आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई में किया गया था। साल 2021 में टूर्नामेंट शुरू तो भारत में हुआ, लेकिन बायो-बबल में कोविड-19 मामले आने के बाद उसे 30 मैच के बाद रोक दिया गया था। फिर सितंबर-अक्टूबर में यूएई में दूसरे चरण का आयोजन हुआ था।