Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स को लगा झटका, प्रमुख तेज गेंदबाज हुआ आईपीएल से बाहर

IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स को लगा झटका, प्रमुख तेज गेंदबाज हुआ आईपीएल से बाहर

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स की टीम 15वें आईपीएल के सत्र में अब तक अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टीम ने अभी तक खेले तीन टी20 मैचों में से दो मैचों में जीत दर्ज की है जबकि कल राजस्थान को बैंग्लोर की टीम ने एकमात्र मैच में 4 विकेट से हरा दिया। चल रहे टूर्नामेंट के बीच राजस्थान रॉयल्स की टीम को तगड़ा झटका लगा है।

पढ़ें :- विराट कोहली पत्नी अनुष्का और बच्चों के साथ पहुंचे प्रेमानंद महाराज के दरबार; फॉर्म वापस पाने के लिए मिला ये मंत्र

राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज नाथन कुल्टर नाइल आईपीएल के 15वें सीजन से बाहर हो गए हैं। कुल्टर नाइल चोट से कारण लीग के 15वें सीजन में बाकी बचे मैचों में नहीं खेल पाएंगे। हालांकि, अभी तक राजस्थान ने कूल्टर नाइल की रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। राजस्थान ने आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में कूल्टर नाइल को दो करोड़ रुपये में खरीदा था।

तेज गेंदबाज कुल्टर नाइल को यह चोट सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में लगी थी। इस मैच में राजस्थान ने हैदराबाद को 61 रनों से करारी मात दी थी। मुकाबले के दौरान कुल्टर नाइल बहुत महंगे साबित हुए थे और उन्होंने 3 ओवर में 48 रन लुटा दिए थे। राजस्थान की टीम अभी 3 मैचों में दो जीत और एक हार के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है।

 

पढ़ें :- केएल राहुल के फैंस के लिए आयी बुरी खबर; इंग्लैंड के खिलाफ दोनों सीरीज में नहीं मिलेगा मौका
Advertisement