नई दिल्ली। कल से शुरु आईपीएल के 15वें सत्र के खेले गये पहले मैच में कोलकत्ता की टीम के विकेटकीपर शेल्डन जैक्सन ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुल्कर को भारत के पूर्व कप्तान और विश्व के बेहतरीन विकेटकीपरों में शूमार महेंद्र सिंह धोनी की याद दिला दी। कल चेन्नई सुपर किंग्स की टीम और कोलकत्ता नाइट राइडर्स के बीच पहला मुकाबला खेला गया।
पढ़ें :- विराट कोहली पत्नी अनुष्का और बच्चों के साथ पहुंचे प्रेमानंद महाराज के दरबार; फॉर्म वापस पाने के लिए मिला ये मंत्र
उद्धाटन मैच में ही कोलकत्ता के विकेटकीपर शेल्डन जैक्सन ने चेन्नई के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को जैसे ही बिजली की रफ्तार से स्टंपिंग की वैसे ही लोगो को महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई। शेल्डन ने चेन्नई के बल्लेबाज को स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती की घूमती गेंद पर स्टंपिंग आउट किया। सचिन तेंदुल्कर ने भी कोलकत्ता के इस विकेटकीपर बल्लेबाजी की प्रशंसा की है। उन्होंने विकेटकीपर को तेज व चपल बताते हुए उनकी तुलना महेंद्र सिंह धोनी से तुलना कर दी।
बता दें कि शेल्डन महेंद्र सिंह धोनी से प्रेरित हैं वो उन्हें अपना आर्दश क्रिकेटर भी मानते हैं। कल कोलकत्ता और चेन्नई की टीमों के बीच खेले गये मैच में कोलकत्ता की टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। कोलकत्ता की टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीत कर के पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अर्धशतकीय पारी की बदौलत पांच विकेट गवां कर के 131 रन बनाये। 131 रन के लक्ष्य का पिछा करने उतरी कोलकत्ता की टीम ने इसे 4 विकेट गवां कर ही पा लिया।