नई दिल्ली। भारत के पूर्व क्रिकेटर और आईपीएल फ्रेंचाइजी सीएसके के टीम के लिए लंबे समय तक खेलने वाले सुरेश रैना इस बार खेलते नजर नहीं आयेंगे। आईपीएल के 15 वें सत्र के लिए रैना अनसोल्ड रहे थे उन पर किसी भी टीम ने पैसा लगाना उचित नहीं समझा। लेकिन रैना 26 मार्च से शुरु हो रहे आईपीएल में भले ही खेलते ना दिखें लेकिन वो एक खास रोल में नजर आ सकते हैं। सुरेश रैना आईपीएल में इस बार कमंटेटर की भूमिका में नजर आयेंगे।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
बता दें कि आईपीएल की उनकी टीम जिसके लिए रैना काफी लंबे समय तक खेले चेन्नई ने भी उनपर भरोसा नहीं जताया। कभी चेन्न्ई की टीम के उपकप्तान रहे रैना ने बताया है कि चेन्न्ई के लिए पहले सत्र से कप्तानी कर रहे भारत के महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जब भी आईपीएल से सन्यास लेंगे तो उनकी जगह टीम की कमान कौन संभालेगा। इस मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए सुरेश रैना ने कई नाम गिनाएं। बता दें कि 2008 से 2021 के बीच सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ही रहे हैं।
रैना ने कहा, ‘रविंद्र जडेजा, अंबाती रायुडू, रॉबिन उथप्पा और ड्वेन ब्रावो आने वाले समय में टीम की कप्तानी कर सकते हैं। ये सभी काबिल हैं और गेम को अच्छी तरह समझते हैं। आने वाले समय में धोनी की जगह ये ले सकते हैं।’ धोनी की कप्तानी के समय रैना सीएसके के उप-कप्तान रह चुके हैं। धोनी को अगर सीएसके फैन्स थाला कहकर पुकारते हैं, तो वहीं रैना को चिन्ना थाला के नाम से पुकारा जाता है। आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रैना चौथे नंबर पर हैं। रैना ने 205 आईपीएल मैचों की 200 पारियों में 32.51 की औसत और 136.76 के स्ट्राइक रेट से 5528 रन बनाए हैं।