IPL 2022: आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली हैं। बेंगलुरु में 12 और 13 फरवरी को मेगा ऑक्शन होने वाला था लेकिन अब कोरोना के बढ़ते केस के कारण इस पर सकंट के बादल मंडराने लगा है।
पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : भारत की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, कहा- PoK नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी
सूत्रों की माने तो कोरोना सकंट के चलते तारीखों में बदलाव किया जा सकता है। बीसीसीआई के सोर्स ने आईपीएल मेगा ऑक्शन की नई तारीखों के बारे में बताया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो देश में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए मेगा ऑक्शन की तारीखों में बदलावा किया जा सकता है।
सूत्रों की माने तो तय तारीखों को 10 से 15 दिन तक आगे बढ़ाया जा सकता है। बोर्ड से जुड़े सूत्रों की मानें तो कोरोना के अलावा सीवीसी कैपिटल का भी मामला सामने आ रहा है, इसलिए बोर्ड मेगा ऑक्शन की तारीख को आगे बढ़ाना पर विचार कर रहा है।
साथ ही बेंगलुरु के अलावा वेन्यू कुछ और हो सकता है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा है कि देश में बढ़ते कोविड-19 के मामलों से यह मेगा ऑक्शन आगे टल सकता है। फिलहाल बोर्ड स्थिति पर बारीकी से नजरें बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार के सभी नियमों को फॉलो किया जाएगा।