नई दिल्ली। आज रविवार का दिन है। अवकाश वाले दिन हमेशा से आईपीएल में दो मैच होते रहे हैं। कल आईपीएल के 15 वें सत्र का आगाज हो चुका है। अभी दिल्ली और मुंबई की टीम के बीच आज के दिन का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। और होने वाले दूसरे मुकाबले में फाफ डुप्लेसि के नेतृत्व वाली रॉयल चैलजर्स बैंगलोर अपने पहले मैच में मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स को हराने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
इस मैच में काफी कुछ नया होने वाला है। विराट कोहली 2013 के बाद पहली बार बतौर बल्लेबाज आरसीबी के लिए खेलने उतरेंगे। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। रॉयल चैलजर्स बैंगलोर के लिए पिछला सीजन अच्छा रहा था, टीम ने प्लेऑफ में क्वालीफाई किया था। हालांकि पंजाब किंग्स के लिए पिछले कुछ सीजन ज्यादा अच्छे नहीं रहे हैं, ऐसे में टीम नए कप्तान के साथ नया मुकाम हासिल करने उतरेगी। पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलजर्स बैंगलोर (PBKS vs RCB) आईपीएल 2022 का तीसरा मैच 27 मार्च को खेला जाएगा। पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलजर्स बैंगलोर (PBKS vs RCB) आईपीएल 2022 का तीसरा मैच मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला जाएगा।