नई दिल्ली। मार्च महीने के अंतिम सप्ताह से आईपीएल का 15 वां सत्र शुरु हो रहा है। आईपीएल 2022 का पहला मैच मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और दो बार आईपीएल की विजेता रही केकेआर की टीम के मध्य खेला जाना है। चेन्नई की टीम ने चार बार खिताब पर कब्जा जमाया है। चेन्नई से भी ज्यादा सफल टीम मुंबई इंडियंस की टीम रही है जिसके हांथ पांच खिताब लगे हैं। ऐसे में चेन्नई को मुंबई की बराबरी करनी है तो फिर टीम के लिए कप्तान एमएस धोनी समेत 5 क्रिकेटरों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। ऐसा भी कह सकते हैं कि धोनी के अलावा 4 और खिलाड़ियों को अपने 2021 के प्रदर्शन को दोहराना होगा। ये वो पांच खिलाड़ी होंगे जो चेन्नई को मुंबई की बराबरी में ला कर के खड़ा कर सकते हैं।
पढ़ें :- विराट कोहली पत्नी अनुष्का और बच्चों के साथ पहुंचे प्रेमानंद महाराज के दरबार; फॉर्म वापस पाने के लिए मिला ये मंत्र
एमएस धोनी – कप्तान
चेन्नई को 4 बार चैंपियन बना चुके एमएस धोनी को इस बार भारत में आईपीएल खेलने को मिलेगा। पिछले दो सीजन में से डेढ़ सीजन यूएई में आयोजित हुआ है। कप्तानी में माहिर एमएस धोनी को आईपीएल 2022 में अपने बल्ले से आग उगलनी होगी और करीबी मैचों को फिनिश करना होगा।
रितुराज गायकवाड़ – ओपनर
इस बार के आईपीएल में रितुराज गायकवाड़ के ऊपर ओपनर के तौर पर ज्यादा जिम्मेदारी होगी, क्योंकि अब टीम के पास फाफ डुप्लेसी नहीं होंगे। ऐसे में रितुराज गायकवाड़ के साथ रोबिन उथप्पा को पारी की शुरुआत करते हुए देखा जा सकता है।
पढ़ें :- केएल राहुल के फैंस के लिए आयी बुरी खबर; इंग्लैंड के खिलाफ दोनों सीरीज में नहीं मिलेगा मौका
रविंद्र जडेजा – ऑलराउंडर
चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले रविंद्र जडेजा को बाकी 3 खिलाड़ियों के साथ रिटेन किया था। रविंद्र जडेजा ने चेन्नई के सबसे महंगे खिलाड़ी थे। उनसे उम्मीद होगी कि वे गेंद के साथ-साथ पिछले सीजन की तरह बल्ले से भी प्रहार करें।
मोइन अली – ऑलराउंडर
इंग्लैंड की टीम के ऑलराउंडर मोइन अली को भी चेन्नई सुपर किंग्स ने रिटेन किया था। 2021 में एमएस धोनी ने मोइन अली को टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए भेजा था और टीम को अच्छे परिणाम मिले थे। ऐसे में मोइन अली से एक बार से टीम को उम्मीद होगी कि वे शीर्ष क्रम पर बल्ले से योगदान दें और फिर मध्य के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी कर टीम के लिए विकेट निकालें।
दीपक चाहर – गेंदबाज
पढ़ें :- IND-W vs IRE-W 1st ODI: आयरलैंड ने पहले वनडे में भारत के सामने रखा 339 रन का लक्ष्य; कप्तान गैबी और पॉल लिआ ने जड़ी फिफ्टी
भारतीय टीम के लिए खेलते हुए दीपक चाहर चोटिल हुए थे और ऐसे में उनका आईपीएल 2022 में कम से कम शुरुआत में खेलना संभव नजर नहीं आ रहा, लेकिन हर कोई जानता है कि वे चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी लाइनअप के अभिन्न हिस्सा हैं।