नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के शानदार आलराउंडर मोइन अली आखिरकार टीम की कैंप में शामिल हो ही गये। वीजा संबंधित दिक्कतों से भारत देर से पहुंचने पर मोइन को सबसे पहले क्वारंटीन की नियमों का पालन करना पड़ा था। इन नियमों का पालन करने के बाद मोइन टीम के कैंप से जुड़ गये। नियमों के मुताबिक टीम से जुड़ने से पहले हर किसी खिलाड़ी को तीन दिन का नियमित क्वारंटीन से गुजरना होता है।
पढ़ें :- विराट कोहली पत्नी अनुष्का और बच्चों के साथ पहुंचे प्रेमानंद महाराज के दरबार; फॉर्म वापस पाने के लिए मिला ये मंत्र
इंग्लैंड के इस खिलाड़ी के ट्रेवल डाक्यूमेंट्स क्लियर ना होने की वजह वीजा नहीं मिला था। वीजा मिलने में देरी के कारण मोईन अली देरी से टीम होटल पहुंचे हैं और आईपीएल क्वारंटीन नियम के अनुसार मोइन अली को कम से कम तीन दिन आइसोलेशन में रहना होगा, उसी के बाद वह टीम के साथ जुड़ सकते हैं। 24 मार्च को मोईन टीम होटल पहुंचे थे।
Vanganna Vanakkangana!
A Superfam welcome to Namma Mo Bhai!#WhistlePodu #Yellove pic.twitter.com/Y9L5tqES7r — Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 28, 2022
पढ़ें :- केएल राहुल के फैंस के लिए आयी बुरी खबर; इंग्लैंड के खिलाफ दोनों सीरीज में नहीं मिलेगा मौका
चेन्नई से जुड़ने के बाद मोइन ने टीम के साभी साथियों से मुलाकात की, इस दौरान वहां धोनी भी मौजूद थे। बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2022 के उद्धाटन मैच में केकेआर के सामने थी। जहां टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अभी तक एक मुकाबला खेल चुकि चेन्नई की टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
कोलकत्ता के खिलाफ चेन्नई की बल्लेबाजी काफी औसत दर्जे की रही थी। टीम के पूर्व कप्तान धोनी को छोड़कर कोई अन्य बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया था। धोनी के बनाये 50 रनों की बदौलत टीम ने 131 रनों का लक्ष्य विरोधी टीम को दिया था। जिसके बाद केकेआर ने ये स्कोर 4 विकेट गवां कर के प्राप्त कर लिया।