नई दिल्ली। आईपीएल के अगामी सत्र में बैंग्लोर की टीम आरसीबी की कमान दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर फॉफ डू प्लेसिस के हांथों में होगी। उनको कप्तानी क्यों सौंपी गई है उसकी असली वजह को मीडिया के सामने रखा है टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने। विराट कोहली के आरसीबी की कप्तानी छोड़ने के बाद फ्रेंचाइजी ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है।
पढ़ें :- विराट कोहली पत्नी अनुष्का और बच्चों के साथ पहुंचे प्रेमानंद महाराज के दरबार; फॉर्म वापस पाने के लिए मिला ये मंत्र
फाफ डुप्लेसी को आरसीबी की कप्तानी मिलने के बाद कोहली ने अब इस बात का खुलासा किया है कि फ्रेंचाइजी ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज को ही अपना लीडर क्यों चुना। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में डुप्लेसी को सात करोड़ रुपये में खरीदा था। कोहली ने आरसीबी के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट वीडियो में कहा, ‘नीलामी में फॉफ को चुनना, हमारी योजना बहुत स्पष्ट थी।
King Kohli talks about his renewed energy, the confidence he has in Faf, and more on @kreditbee presents Bold Diaries.#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 @imVkohli pic.twitter.com/QQlaAFTpuO
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 22, 2022
पढ़ें :- केएल राहुल के फैंस के लिए आयी बुरी खबर; इंग्लैंड के खिलाफ दोनों सीरीज में नहीं मिलेगा मौका
हमें ऐसे कप्तान की आवश्यकता थी जो बेहद सम्मानित हो। वह टेस्ट कप्तान रहा है और वह बेहद सम्मानित क्रिकेटर है। आरसीबी में हम उनके नेतृत्व को लेकर उत्साहित हैं। वह अपनी भूमिका बहुत अच्छी तरह से निभाएंगे। हम सभी के साथ उनके बहुत अच्छे रिश्ते हैं। मुझे विश्वास है कि मैक्सी (ग्लेन मैक्सवेल), दिनेश कार्तिक और अन्य सभी साथी उनकी कप्तानी इस टूर्नामेंट का आनंद लेंगे।’कोहली सोमवार को ही टीम से जुड़ने के बाद आरसीबी के ट्रेनिंग कैंप में शामिल हुए हैं।