नई दिल्ली। ग्लेन मैक्सवेल ने अभी तक आईपीएल के 15वें सत्र में अपने सफर का आगाज नहीं किया है। बैंगलोर के लिए पूर्व कप्तान विराट कोहली इस मैच में पांच बनाकर रन आउट हो गए। आउट होने के बाद कोहली का ड्रेसिंग रूम में ग्लेन मैक्सवेल के साथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कोहली मैक्सवेल को बॉडी मसाज देते नजर आ रहे हैं।
पढ़ें :- विराट कोहली पत्नी अनुष्का और बच्चों के साथ पहुंचे प्रेमानंद महाराज के दरबार; फॉर्म वापस पाने के लिए मिला ये मंत्र
kolhi maxwell
#RCBvsRR pic.twitter.com/8jEAn9io8b — _DJANGO_ (@dace7735) April 5, 2022
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीजन में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना राजस्थान रॉयल्स से हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में बैंगलोर ने राजस्थान को 4 विकेट से हराकर सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इस दौरान जब उनके बल्ले से चौका लगा तो ड्रेसिंग रूम में मौजूद कोहली ने खुशी से अपने आगे बैठे मैक्सवेल की पीठ पर घूंसा मार दिया। इसके बाद मैक्सवेल ने कोहली से इशारा किया कि थोड़ी ऐसे ही मसाज कर दो। कोहली और मैक्सवेल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। मैक्सवेल इस मैच में टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे।